मधेपुरा, अप्रैल 18 -- सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत थाना क्षेत्र के भवानीपुर धर्मकांटा के पास देर रात हुई घटना मृतक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 12 का है निवासी मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मीरगंज-जदिया एसएच-91 रोड में भवानीपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक और ई रिक्शा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 12 निवासी नागेश्वर ठाकुर (60) बताया गया। मृतक नागेश्वर ठाकुर पुजारी थे। बुधवार की देर रात कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलही से पूजा करवाकर अपने अन्य दो लोगों के साथ वापस घर रामपुर लौट रहे थे। इसी दौरान भवानीपुर धर्मकांटा के पास एक अनियंत्रित बाइक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टोटो पलट गया। गर्दन में चोट आने के कारण नागेश्वर ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ...