मऊ, अप्रैल 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। आजमगढ़-मऊ सीमा स्थित हरैया के पास मुहम्मदाबाद गोहना निवासी 60 वर्षीय साइकिल सवार की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बाजार निवासी 60 वर्षीय प्रभु राजभर साइकिल पर सवार होकर आजमगढ़ से मऊ की तरफ आ रहा था। रविवार की देर रात धुल भरी आंधी के कारण साइकिल सवार बुजुर्ग को अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह परिजनों को साइकिल सवार वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...