रांची, अप्रैल 6 -- तोरपा, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में घटी एक सड़क दुर्घटना में रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल बाल-बाल बच गये। घटना शनिवार देर रात रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर और मेरोमबीर के बीच घटी। घटना में विकास जायसवाल की कार महेद्रा एक्सयूवी क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल शनिवार की रात गस्ती पर थे। इसी दौरान रनिया के बीडीओ के माध्यम से सूचना मिली कि एसडीओ मैडम ने उन्हें तुरंत मेरोमबीर पहुंचने को कहा है। इस सूचना के बाद वे मेरोमबीर के लिए रवाना हुए। रास्ते में मेरोमबीर व कोटांगेर गांव के बीच रास्ते में अचानक एक जंगली जनवरी सामने आ गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल के पास तालाबनुमा गड्ढ़े में गिर गयी। इस घटना में विकास जायसवाल व उनके बॉडीगार्ड को हल्की चोट आयी। घटना की...