समस्तीपुर, जुलाई 12 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के चलालशाही चौक के समीप सड़क दुर्घटना में गुरुवार की देर रात एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ररियाही पंचायत के हसनपुर कानपाकर गांव निवासी कैलाश राय के पुत्र अभिषेक कुमार(16) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालक किसी काम से अपने साइकिल से सड़क पर आया था। इसी दौरान तेज गति से जा रही ट्रक से उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक को जप्त कर लिया गया है। हालांकि ड्राइवर फरार है। परिजन के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर बालक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...