भभुआ, नवम्बर 11 -- पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में लाने पर चिकित्सक ने किया मृत घोषित घटना की सूचना घर-परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम की कार्रवाई भभुआ, एक संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बारे गांव के पास मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका 45 वर्षीया लालती देवी भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी रमेंद्र गुप्ता की पत्नी थी। मृतका के पुत्र अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी मां अपने गांव के बधार से फसल की देखरेख कर घर लौट रही थी। वह जैसे ही बारे गांव के हाई स्कूल के पास पहुंची, अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह लोग पहुंचे। सड़क खून से लाल हो गई थी। खून से लथपथ उसकी मां सड़क पर अचेत पड़ी थी। इसकी सूचना भभुआ थाने की डायल 11...