खगडि़या, मई 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता बाइक से गिर कर घायल महिला की मौत हो गई। घटना शनिवार के अपराह्न चार बजे के करीब की बताई जा रही है। मृतका की पहचान बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर तीन डुमरी गांव निवासी नरेश साह की 46 वर्षीया पत्नी बेबी देवी के रूप में की गई है। घटना के समय वह अपने पति के साथ बाइक से सहरसा के एक अस्पताल से इलाज करवा कर घर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में एनएच 107 नई जीरोमाईल बेला नौबाद गांव के बीच बाइक सवार दो लुटेरों ने कान की बाली छीन कर भाग गया। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया एवं बाइक से गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी पर पुलिस की 112 की टीम जब तक उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया तब तक उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज...