भभुआ, नवम्बर 23 -- पेज तीन की खबर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 17वर्षीय युवक की मौत पिकअप चालक ने युवक की बाइक में मारी जोरदार टक्कर,गम्भीर रुप से घायल चैनपुर पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनो को सौपा चैनपुर, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में एक 17वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा गांव का रहने वाले बीगू राम का बेटा 17 वर्षीय मदन कुमार बताया गया है। घटना शनिवार की देर शाम एनएच 219 पर ननना गांव के पास हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मदन अपने बाइक पर सवार होकर चांद की ओर से घर की ओर आ रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार पिकअप ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास में मौजूद 112 नंबर की पुलिस को पहुंचते ही गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया। स्थिति गंभीर ...