खगडि़या, जून 30 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित पसराहा के पितौंझिया ढाला के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत करुआ गांव के निवासी मो. ज़लील के 25 वर्षीय पुत्र अफरोज के रूप में हुई। घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पहले सड़क हादसे में वह जख्मी हो गया था। जिसके बाद घायल युवक को डायल 112 की टीम द्वारा इलाज के लिये गोगरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पसराहा थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों द्वारा शव को गांव लाया गया। मृतक युवक का शव गांव पहुंचते हीं कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मृतक ...