जहानाबाद, अगस्त 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के इरकी और कल्पा के सहबाजपुर के समीप शनिवार की देर शाम तक हुई दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में रविवार की सुबह मिश्र विगहा गांव के निवासी घायल युवक अंकित कुमार का कहना है कि वह अपने काम का निपटारा कर जहानाबाद से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ईरकी के पास खराब सड़क में बने गड्ढे में उनकी बाइक गिर गई जिसमें गिरकर जख्मी हो गए। एक अन्य घटना में काको के मनियारी गांव के निवासी शैलेंद्र कुमार घायल हो गए। बताया है कि सहबाजपुर के समीप एक ट्रक से धक्का लगने से वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...