मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- मिर्जापुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। अहरौरा संवाद अनुसार मंगलवार की दोपहर अहरौरा डीह से भंडारी देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भस्सी लदा ट्रैक्टर-ट्राली जा रहा था। चालक ट्रैक्टर लेकर जैसे ही बिजली सब स्टेशन के पास पहुंचा। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल में टकरा गया। पोल के पास खड़ा बाइक सवार बेचूबीर बरही गांव निवासी 23 वर्षीय अमरजीत भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुल...