कोडरमा, नवम्बर 16 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल की पहचान अवधेश कुमार(48 वर्ष), बाघमारा, धनबाद निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह बाइक पर सवार होकर बरही से कोडरमा की ओर आ रहा था। इसी दौरान उरवां मोड़ के समीप चालक ने अपना नियंत्रण हो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के सूचना चंदवारा थाना को दिया गया। घटना के सूचना पाकर चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया, जबकि मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...