समस्तीपुर, जुलाई 5 -- ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती ठुठाबड़ चौक से चकमधौल जानेवाली सड़क में शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने बाइक सवार दोनों युवक को सड़क किनारे ईंट के ढ़ेर के पास जख्मी हालत में लहूलुहान पड़ा देखा तो दोनों को उठाकर इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने अचेत युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक ताजपुर थाना क्षेत्र के लसकारा (मोरवा) वार्ड तीन निवासी सीताराम महतो के पुत्र शिव महतो (32) बताए गए। वहीं उसी बाइक पर सवार जख्मी युवक लसकारा वार्ड दो का पुनीतलाल चौधरी बताया गया है। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना में घायल युवक का इलाज चल रहा है।

हि...