बिजनौर, अक्टूबर 22 -- बाइक चालक को कार चालक द्वारा टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नूरपुर मार्ग को जाम करते हुए कड़ी कार्रवाई एवं मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। मंगलवार की शाम को ग्राम बूदपुर निवासी मोनू पुत्र शंकर सिंह 37 वर्ष बाइक द्वारा नहटौर से अपने घर वापस लौट रहा था।जब वह खेतापुर के रास्ते के पास सामने पहुंचा तो नूरपुर रोड से आ रही कर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वही चालक कार को मौके पर छोड़कर अन्य के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने कड़ी कारवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर खेतापुर के सामने नूरपुर मार्ग को जाम...