अमरोहा, दिसम्बर 22 -- बछरायूं। बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी धनौरा में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई। रविवार को गांव अमहेड़ा निवासी विजय सैनी 55 वर्ष पुत्र शंकर सिंह सैनी बाइक पर सवार होकर गजरौला से आ रहे थे। गजरौला रोड पर साईं वैंकट हाल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल मंडी धनौरा में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। चिकित्सक ने उनको गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया जंहा रास्ते मे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अमित सिंह तोमर न...