अररिया, नवम्बर 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा बखरी सड़क में केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने पैदल जा रहे एक 25 युवक को बचाने के क्रम में ठोकर मारते हुए खुद बाइक लेकर सड़क पर गिर गया। इस घटना में 25 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि पैदल जा रहे युवक को भी काफी चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया, जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद डॉक्टर ने बाइक चालक को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है। बाइक चालक सिकटी प्रखंड के कुआंपोखर निवासी संजीत राय पिता रमेश राय बताया जाता है। पैदल जा रहे युवक बखरी निवासी उज्जवल कुमार झा पिता प्रदीप झा बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया गया कि संजीत राय बाइक से बखरी की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। रास्ते में बाइक अनिय...