भभुआ, जून 12 -- भभुआ-बेलांव पथ में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने मारा धक्का वार्ड सदस्य की सूचना पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया पीएचसी (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के भभुआ-बेलांव पथ में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक चालक ने पैदल जा रही एक वृद्ध महिला को गुरुवार को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका 65 वर्षीया मुलई देवी बेलांव थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव निवासी लालमोहर पासवान की पत्नी थी। घटना के बाद बसुहारी के वार्ड सदस्य ने इसकी सूचना बेलांव थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दारोगा रामदयाल यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला को रामपुर पीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, इ...