जहानाबाद, जून 11 -- अरवल, निज संवाददाता। एनएच 139 पर अरवल बाजार स्थित माले कार्यालय के समीप ट्रक की चपेट में आने से साइकिल से जा रहे 50 वर्षीय एक शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा जख्मी का इलाज किया जा रहा है। जख्मी की पहचान ओझा बिगहा गांव निवासी राजकुमार दिवाकर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जख्मी राजकुमार दिवाकर पुरान मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं फिलहाल राजकुमार दिवाकर अरवल में किराए के मकान में रहते हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर रागनी रैना ने बताया कि जख्मी व्यक्ति खतरे से बाहर हैं लेकिन उच्च इलाज के पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। फोटो- 11 जून अरवल- 06 कैप्शन- अरवल बाजार मे...