बलिया, अगस्त 16 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर शनिवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में उसका पुत्र और पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी 45 वर्षीय हरेराम यादव बाइक से पुत्र 14 वर्षीय शशिकांत और पुत्री 12 वर्षीय सलोनी के साथ कहीं जा रहे थे। बलिया-गड़वार मार्ग पर इलाके के नारायनपाली गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक चला रहे हरेराम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शशिकांत और सलोनी गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद जुटे आसपास के लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी तथा घायल भाई-बहन को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जानकारी होते...