भभुआ, नवम्बर 17 -- चैनपुर थाना के सामने ई-रिक्शा और बाइक में हुई सीधी टक्कर सीएचसी से सदर अस्पताल ले जाने पर एक को किया हायर सेटर रेफर (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। चैनपुर थाना के सामने सोमवार को ई रिक्शा और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में पिता के साथ उनकी दो बेटियां घायल हो गईं। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के बिउर गांव निवासी 55 वर्षीय दीवान सदरे आले खान और उनकी बेटियां रेजी खातून तथा आलिया खातून शामिल हैं। घायलों में 14 वर्षीया रेजी खातून की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां रेजी का प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल चले गए। सदर अस्पताल के चिकित्सक भी उसका इलाज करते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दि...