चतरा, जून 18 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना पांडे उर्फ मिथलेश पांडे सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है। यह घटना बुधवार दिन दस बजे की है। प्राप्त सूचना के अनुसार मुन्ना पांडे अपने घर से बाइक पर सवार होकर हजारीबाग जा रहे थे। पेलावल के पास किसी पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। हजारीबाग में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया है। इधर प्रखंड के पारा शिक्षकों ने चिंता व्यक्त करते हुए ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...