छपरा, नवम्बर 5 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार की सुबह में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। इस सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। बेलहरी गांव में अज्ञात वाहन से धक्का लगने से 65 वर्षीय शिवपूजन राम की मौत हो गई है। डुमरी छपिया बिंद टोली गांव में स्कॉर्पियो से बाइक में धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल सानी खराटी निवासी रामऔतार महतो का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। इसी घटना में घायल उक्त गांव के मगर महतो व मुकेश महतो का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि चंचलिया सुथनीया मेला में बोलेरो गाड़ी से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल भलूआ शंकरडीह के सुमंती देवी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही ह...