भभुआ, सितम्बर 19 -- तीनों एक बाइक पर सवार होकर भभुआ में रह रहे अपने बेटे के पास जा रहे थे चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा सतौना नहर के पास डंपर व बाइक के बीच हुई टक्कर (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा-महदाइच पथ पर सतौना नहर पुल के पास शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्री घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने पुत्री को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतका 50 वर्षीया गांगी देवी चांद थाना क्षेत्र के सौखरा गांव की रहनेवाली गांगी थी। इस दुर्घटना में मृतका के 55 वर्षीय पति बेचू शर्मा और उसकी 17 वर्षीया बेटी अर्चना कुमारी घायल हुई हैं। परिवार के कुछ सदस्य मृतका के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रहे हैं और कुछ लोग अर्चना को लेकर बेहतर इलाज कराने क...