बोकारो, जनवरी 6 -- पेटरवार। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव स्थित फोरलेन का निर्माणाधिन पुलिया के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार की। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए। यह घटना मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे की है। जानकारी अनुसार रामगढ़ जिले के रामगढ़ निवासी अरुण कुमार (32 वर्ष) अपनी पत्नी रानी कुमारी(23 वर्ष), पुत्र आरव कुमार(5 वर्ष)और दिव्यांशु कुमार(3 वर्ष) के साथ एक बाइक में सवार होकर अपने ससुराल पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव जा रहे थ...