चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर।बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत के उदयनारायणपुर गांव में वाहन दुर्घटना में दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां जांच के बाद एक युवक का हाथ टूट गया हैं जबकि एक युवक का कमर में गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल दोनों युवकों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार उदयनारायणपुर गांव निवासी सूरजो सोय तथा राम जामुदा गांव से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...