चक्रधरपुर, मई 28 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाझीकुसुम-टोकलो मुख्य मार्ग के बाईपीड़ गांव में मंगलवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र के बांगरासाई गांव निवासी 35 वर्षीय विष्णु गागराई तथा 24 वर्षीय गोपी गागराई मोटरसाइकिल में सवार होकर चक्रधरपुर की ओर जा रहे थे। तभी देर रात्रि करीबन साढ़े 9 बजे एक हाईबा जा रहा था। हाईबा से बचने के दौरान दोनों सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर में बाइक जा घुसाया जिससे गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा दोनों का उपचार किया जा रहा है। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक जेजे मुंडू ने बताया कि विष्णु गागराई के सर में गंभीर रूप से चोट आई है। उसके स...