चतरा, जून 3 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार के मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। घायलों की घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के नवरतनपुर गांव निवासी शिबू यादव के पुत्र अखिलेश यादव एवं सुरेश यादव के पुत्र मदन यादव के रूप में किया गया है। घायल अखिलेश यादव ने बताया कि हमलोग दोनों अपने गांव नवरतनपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पाण्डेयपुरा गिटी छर्री लेने जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर ने हमलोगों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे हम दोनों गिर पड़े। दोनों को ट्रैक्टर के अगले हिस्सा से गंभीर चोट लगने के कारण दो...