मधेपुरा, सितम्बर 1 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मीरगंज चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास एनएच 107 पर रविवार को करीब दो बजे ट्रैक्टर कीचपेट में आने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में डॉ. मुकेश कुमार पाण्डेय और डॉ. राजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तमौट परसा वार्ड आठ की आशा देवी (40) पति दिनेश यादव, गौरी देवी (55) पति विद्यानंद यादव और दिलशाद आलम (19) पिता मो. यूनुस को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। चिकित्सक ने बताया कि दोनों महिलाओं की सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं युवक का पैर फ्रैक्चर था। घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुम...