गिरडीह, नवम्बर 12 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह सिन्हा होटल के पास बुधवार दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, महेशमरवा पंचायत अंतर्गत झांझ निवासी विकास यादव (32 वर्ष) बाइक से जमखोखरो रिश्तेदारी के घर जा रहा था। इसी दौरान खोरीमहुआ की ओर से आ रहे गुंडरी निवासी रंजीत राय (25 वर्ष) की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में विकास यादव के हाथ-पैर टूट जाने की सूचना है, जबकि रंजीत राय को भी गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए विकास को रेफरल अस्पताल धनवार पहुंचा...