रांची, दिसम्बर 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो साईं मंदिर सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के बांड़ा पतरा टोली निवासी 16 वर्षीय उत्तम उरांव (पिता- कैलाश उरांव) और कंशपुर निवासी 17 वर्षीय रूबी कुमारी (पिता- गोपी लोहार) सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे की है। इधर घटना के बाद मौके से गुजर रहे बाइक सवार राहगीरों ने घायल दोनों बाइक सवार को उठाकर इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इधर घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार लापुंग प्रखंड के लतरातु डैम घूमने गए थे। वहीं वापस अपने गांव लौटने के दौरान बेड़ो और लापुंग थाना ...