दुमका, नवम्बर 22 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सापचाल आईटीआई कॉलेज के समीप तीखे मोड़ में शनिवार दोपह करीब तीन बजे एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के ननपुरा गांव के निराशी देवी लगभग 50 वर्षीय का दाहिना पेर टूट गया है, जबकी उनके पोता रितेश मोहाली 5 वर्षीय का ललाट बुरी तरह से कट जाने से लहूलुहान हो गया है साथ ही आँख, नाक सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में अंदरूनी चोटे आई है। जिबकी अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया भेज दिया। जिसके बाद पहुची मसलिया पुलिस ने टोटो व चालक को कब्जे में लेकर थाना लेगया। घायल निराशी देवी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब दस बजे ननपुरा से बेटी घर टोंगरा थाना क्षेत्र के दतियारपुर काली प...