सीवान, नवम्बर 19 -- मैरवा, एक संवाददाता। सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर तितरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के अईनी गांव निवासी विकास सिंह (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई, जब दोनों युवक शादी का कार्ड बांटकर सीवान के जमसीकरी गांव से वापस दरौली की ओर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तितरा पेट्रोल पंप के पास मोड़ के निकट अचानक तेज रफ्त...