बोकारो, मई 3 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के तेलो दांदूडीह निवासी प्रमोद गोप ऊर्फ पप्पू की दर्दनाक मौत निमियाघाट के पास जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में हो गई। गुरुवार की देर रात वे अपने परिजनों के साथ कार से बगोदर से एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर दांदूडीह लौट रहे थे। बताया गया है कि देर रात कार अनियंत्रित होकर सड़क से बहुत दूर पलट गई। बड़ी मुश्किल से वहां के व्यक्तियों ने कार से सभी को बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल भेजा। बताया गया है कि घटनास्थल पर ही प्रमोद की मृत्यु हो गई। कार वही चला रहा था। गंभीर रूप से जख्मी इसी गांव के दो अन्य युवकों का इलाज बीजीएच बोकारो में चल रहा है। पुलिस ने मृतक का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। जमुनिया नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रमोद सामाजिक युवक था वह अपने पी...