चतरा, जनवरी 16 -- टंडवा निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी 45 वर्षीय बालेश्वर साव पिता-तुलशी साव की मौत गुरुवार की अहले सुबह गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में हो गई। उसके साथ पांच अन्य लोगों की भी मौत हो गई। जिनमें केरेडारी के बेलतू निवासी एक युवक,बसरिया निवासी दो लोग व बिहार के गया जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का नाम शामिल हैं। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालेश्वर साव पिछले दो दशकों से अधिक समय से रांची में रहकर होटल चलाता था,जहां मकरसंक्रांति के सीजन में तिलकुट भी बेचने का कार्य करता था। गुरूवार की सुबह वह अपने साथ छह अन्य सहयोगियों को साथ लेकर एक पिंकअप वाज्ञन से तिलकुट बचने के लिए लोहरदगा जा रहा था, इसी दौरान भरनो थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया,जि...