भदोही, फरवरी 25 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंज थाना क्षेत्र के वहीदा मोड़ और गोपीगंज के झिलियापुल संग छतमी के पास हुए सड़क दुर्घटना में तीर्थ यात्री समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया। बताया जाता है थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी बीस वर्षीय आकाश पुत्र रामसागर गौतम, बीस वर्षीय अर्जुन पुत्र राकेश गौतम अपने किसी रिश्तेदार के घर सुरियावां गया था। जहां से वापस लौटते समय वहीदा मोड़ के पास बाइक अनिय्त्रिरत हो गई जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार दरभंगा बिहार निवासी 45 वर्षीय राजेश बाइक से प्रयागराज स्नान करके वापस घर ...