अमरोहा, अक्टूबर 6 -- सड़क पार कर रही तीन वर्षीय बच्ची को कार ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव मिठनपुर निवासी हरविंदर सिंह की तीन वर्षीय पुत्री यशी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। रविवार को उसकी मां उसे दवा दिलाने के लिए शहर आई थी। दवा लेकर लौटते समय मां-बेटी ई-रिक्शा से उतरकर डींगरा मार्ग पार कर रही थीं कि तभी डींगरा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम यशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ...