चतरा, अक्टूबर 8 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के तपेज के पास मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में खीरू गंझु और विजय गंझु सदर थाना क्षेत्र के कच्चा मोकतमा गांव का रहने वाले हैं वहीं घायल गुड़िया देवी तपेज गांव की है। बताया जाता है कि खीरू और विजय एक मोटरसाईकिल से चतरा से मोकतमा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में तपेज के पास एक वाहन ने चक्मा दे दिया जिससे सड़क किनारे खड़ी गुड़िया देवी को धक्का मारते हुए मोटरसाईकिल पर सवार दोनों युवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। तपेज के पास इस घटना के बाद घायल एवं बेहोश पड़े तीन लोगों को वहां से गुजर रहे भुईयां समाज के जिला अध्यक्ष उमेश भारती और चतरा टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष राजू दबगर तीनों को ऑटो में बैठाकर चतरा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों के द्वार...