किशनगंज, अप्रैल 30 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मंगलवार को टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार ने की, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड के 12 पंचायतों में चल रहे अभियान के तहत बुधवार को 6 पंचायतों-हाटगांव, भोरहा, खनियाबाद,धबेली, चिल्हनियां और हवाकोल में विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में केंद्र एवं राज्य सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र महादलित परिवारों को प्रदान किया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, नल-जल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शौचालय निर्माण, मनरेगा, ई-श्रम कार्ड, उ...