भभुआ, जून 23 -- चांद के खरिगावां-दुर्गावती पथ में सोनाव गांव के पास हुई दुर्घटना वाराणसी की महिला सहित पांच घायलों का सीएचसी में हुआ इलाज (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खरिगावां-दुर्गावती पथ में रविवार की देर शाम सोनाव गांव के नजदीक ब्रह्म स्थान के सामने हुई सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों में साइकिल सवार सोनाव निवासी सुनील सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, कार सवार में वाराणसी जिले के दारानगर निवासी कार चालक आशीष चौरसिया, बाबतपुर बड़कागांव थाना निवासी रौशनी पटेल, महेंद्र पटेल, राज पटेल और सुमन देवी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए चांद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाव के प्रिंस के जांघ की हड्डी टूट गई है। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर र...