लातेहार, अगस्त 9 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर चकला मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में छः वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान संतोषी कुमारी, पिता सुरेश उरांव चिरो ( चंदवा), सकेन्द्र उरांव व धर्मेंद्र उंराव दोनों पिता राजकुमार उरांव कोमर (बालूमाथ) के रूप में हुई है। समाजसेवी नौशाद आलम खान ने सभी घायलों को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया। जहां डॉ कंचन बाड़ा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। सभी के सर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे आई है। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के सिर पर ऊपरी चोट लगी है। सभी खतरे से बाहर है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सकेन्द्र व धर्मेंद्र दोनों अपनी छः वर्षीय फुफेरी बहन को बाइक से चिरो स्थित उसके घर पहुंचाने के लिए जा रहे थे । ...