भभुआ, फरवरी 16 -- दुर्गावती के खजुरा के पास हुई दुर्घटना में कन्नौज का सहचालक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के खजुरा के पास सड़क दुर्घटना में घायल सहचालक की मौत हो गई। उसे रविवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 26 वर्षीय योगेंद्र सिंह कन्नौज जिला के गोरसरायगंज थाना क्षेत्र के रामकिसुन नगर निवासी चालक बृज बिहारी सिंह का बेटा था। मृतक के पिता ने बताया कि खजुरा के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर चाय पीने के लिए पिता-पुत्र उस पार जा रहे थे। इसी दौरान बस चालक ने सहचालक को जोरदार धक्का मार दिया। घायल अवस्था में उसे दुर्गावती पीएचसी में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नोएडा से फ्रीजर लोड कर हमलोग कंटेनर लेकर रांची ज...