आजमगढ़, नवम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार गांव के पास एक माह पूर्व विद्यालय से घर लौटते समय सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने इलाज के दौरान रविवार रात दम तोड़ दिया। शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव निवासी 54 वर्षीय गिरीश राय मऊ जनपद के दोहरीघाट स्थित विक्ट्री इंटर कालेज में शिक्षक थे। 24 अक्तूबर की शाम विद्यालय की छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। रौनापार के कांखभार गांव के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। जिसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। रविवार की रात उनकी मौत हो गई। उनके दो...