खगडि़या, फरवरी 14 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 स्थित कैथी गांव के निकट अनियंत्रित पिकअप के धक्के से 80 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र मोहन कुमार पोद्दार ने गुरुवार को चौथम थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि उसके पिता आनंदी पोद्दार अपने घर से मंगलवार को कैथी गांव स्थित यज्ञ देखने जा रहे थे। इसी क्रम में कैथी गांव के निकट एक अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मार दिया। इसके बाद करुआमोड़ की ओर भागने में सफल रहे। इस बीच परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्ध को इलाज के लिए चौथम सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चौथम थाना पुलिस द्वारा वृद्ध के शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप...