खगडि़या, जून 3 -- महेशखूंंट। एक प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की इलाज के अभाव में जान जा रही है वही महेशखूंंट ट्रॉमा सेंटर का घोषणा के बाद भी निर्माण नहंी हो रहा है। जी हां,ं सड़क हादसों का हॉट स्पॉट महेशखूंट में ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं होने से सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज ससमय नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों की मौत लगातार हो रही है। सोमवार को एनएच 31 किनारे सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई, उसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घयाल महिला को सदर अस्पताल खगडिया भेज दिया ससमय इलाज नहीं होने से महिला की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों की समुचित इलाज कराने के लिए बिहार सरकार 2023 में ही खगड़िया जिले के महेशखूंट एनएच 31 किनारे ट्रामा सेंटर निर्माण की स्वीकृति विधानसभा सभा से पा...