भभुआ, अप्रैल 10 -- घायल दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में किया रेफर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित देकर ले गए शव (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी स्थित जीटी रोड पर हुई दुर्घटना में घायल यूपी के युवक की गुरुवार को मौत हो गई। कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने के बाद उसे गुरुवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी डॉ. श्यामाकांत प्रसाद ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि इस दुर्घटना में घायल दूसरे युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मृतक 17 वर्षीय सुमंत कुमार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित जमानियां थाना क्षेत्र के महाली निवासी दिलीप कुमार कुशवाहा का पुत्र था। घटना के बारे में बताया गया है कि सुमंत कुमार व गाजीपुर निवासी 18 वर्षीय विष्...