इटावा औरैया, मार्च 8 -- इटावा। संवाददाता इकदिल में सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने चार दिन बाद इलाज दौरान दम तोड़ दिया । थाना क्षेत्र के गांव भूलपुर के रहने वाले अजय (33)पुत्र अजीत कोरी तीन फरवरी बीते रविवार शाम को अपने घर से बाबरपुर अपनी ससुराल जा रहा था तभी अंतराम टूल प्लाजा के पास बाइक अनियंत्रित होकर कर डिवाइडर से टकरा कर गिर गई। बाइक गिरने से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात 11 बजे युवक ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...