मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ , संवाददाता। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व शादी का कार्ड बांटकर वापस लौटते समय 25 वर्षीय युवक राम लखन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बाइक सवार का उपचार वाराणसी में चल रहा था। मंगलवार को घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल का वाराणसी में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान ही उसकी वाराणसी में मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...