औरैया, नवम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सांफर निवासी 18 वर्षीय रोहित पुत्र अमर सिंह की शुक्रवार की शाम सैफई रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 29 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था और तब से भर्ती होकर उपचार ले रहा था। मामला 29 अक्टूबर का है। जब सांफर-लक्ष्मणपुर मार्ग पर लक्ष्मणपुर गांव के पास ऑल्टो कार और दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय रोहित पुत्र अमर सिंह निवासी सांफर और 28 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र राम औतार निवासी लक्ष्मणपुर के साथ साथ ऑल्टो कार सवार 45 वर्षीय जितेंद्र पुत्र लाखन सिंह निवासी सराय टड़वा घायल हो गए थे। सभी को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहित और जितेंद्र को जिला अस्पताल औरैया रेफर कर दिया गया था। जबकि तीसरे घायल संदीप को उपचार के ...