जहानाबाद, फरवरी 16 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में सात फरवरी को घायल युवक की मौत एम्स में इलाज के दौरान हो गई। गौरतलब हो कि 7 फरवरी को सोहसा ग्राम में राकेश शर्मा के यहां वीडियो रिकॉर्डिंग करने पनसुई निवासी विश्वजीत कुमार एवं सुजीत कुमार बाइक से जा रहे थे। जाने के क्रम में इन दोनो युवक को मेहंदिया थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास एक यात्री बस ने धक्का मार दिया जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वस्था में विश्वजीत कुमार की मौत इलाज के लिए जाते रास्ते में ही हो गई। वहीं सुजीत कुमार को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया। करीब 8 दिनों के इलाज के बाद सुजीत कुमार की भी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...