प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- लक्ष्मणपुर। सड़क दुर्घटना में मां और बेटा घायल हो गए थे। मां की घटना के दिन ही मौत हो गई थी। जबकि बेटे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। लीलापुर थाना क्षेत्र के कटैया नेवादा निवासी 50 वर्षीय टीटू सिंह सप्ताह भर पहले बाइक से मां को लेकर घर आ रहा था। रास्ते में सुखपाल नगर के पास सड़क दुर्घटना में मां और बेटा दोनों घायल हो गए थे। अस्पताल पहुंचने पर मां की मौत हो गई थी, जबकि बेटा टीटू अस्पताल में भर्ती था। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। परिजन लखनऊ में उसका इलाज करा रहे थे। बुधवार को सुबह अस्पताल में बेटे की भी सांस थम गई। टीटू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। टीटू खेती करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...