जहानाबाद, सितम्बर 12 -- अरवल निज संवाददाता। अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग पर किंजर के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार महिला पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में इमरजेंसी 112 की टीम ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल सरोज देवी सैदपुर घोसी जहानाबाद की रहने वाली है एवं उनके रिश्तेदार राम जन्म मांझी गेरू बिगहा जहानाबाद के निवासी हैं। सरोज देवी गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। जहां महिला की मौत हो गई। वहीं एक अन्य जख्मी खतरा से बाहर है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सरोज देवी बहुत ही गंभीर रूप से जख्मी हुई है। दोनों पैर इनका चूर हो गया है। उच्च इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। जहां उनकी मौत हो गई।

हिं...